सुपौल। पिपरा विधानसभा स्तरीय एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन 28 अगस्त को भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मली में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में जदयू, भाजपा, लोजपा, रालोमो और हम दल के नेता शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है और इसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है।
गुरुवार को पिपरा विधायक रामविलास कामत और जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने तैयारी का जायजा लिया। विधायक कामत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।
कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री और राज्य स्तरीय नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और चुनावी जीत का मंत्र देंगे। साथ ही विपक्ष के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी दिया जाएगा। जदयू जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और कार्यकर्ताओं के उत्साह से एनडीए की ताकत का प्रदर्शन होगा।
सम्मेलन स्थल पर तोरणद्वार, झंडे-बैनर, विशाल पंडाल, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। जदयू प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि सम्मेलन में कार्यकर्ता 2025 चुनाव के लिए 225 सीट जीतने के मंत्र के साथ संकल्प लेंगे और “2025 में फिर से नीतीश सरकार” का नारा बुलंद करेंगे।
सम्मेलन की तैयारी में सभी घटक दलों के जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया हरिनंदन मंडल, जदयू एससी-एसटी जिलाध्यक्ष निर्धन पासवान, जदयू महासचिव ओमप्रकाश यादव, जयशंकर कामत, रामकिशोर राय, भूपेंद्र साह, दुर्गी कामत, मदन कामत, सुनील पासवान, अजय कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं