सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिन पंचायतों में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन उपलब्ध नहीं है, वहां जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग की अपील की गई। आशा कार्यकर्ताओं के चयन को लेकर बीसीएम तपेश्वर कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीवी रोग उन्मूलन अभियान को सफल बनाने और 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन दिलाने के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लेने की बात कही गई।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय पर चर्चा की गई तथा राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देश पर समिति का पुनर्गठन किया गया। प्रखंड क्षेत्र से छह सामाजिक कार्यकर्ताओं – ममता देवी, सीताराम शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपा कुमारी, भरत नारायण चौपाल और प्रभु कुमार मेहता – को सदस्य नामित किया गया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल, बीडीपीओ नम्रता देवी, बीसीएम तपेश कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, सूरज कुमार सहित सभी नए सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं