सुपौल। राज्य संघ के आह्वान पर बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अपनी आधारभूत माँगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। संघ के इस निर्णय का समर्थन सुपौल जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने भी किया है और आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया है।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 से 22 अगस्त तक जिले के सभी विभागों में कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे। इसके बाद 23 अगस्त को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 24 अगस्त को जिले के सभी कार्यपालक सहायक पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना देंगे।
इसके अतिरिक्त 28 और 29 अगस्त को कार्यपालक सहायक सांकेतिक रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य बहिष्कार करेंगे, जबकि 2 और 3 सितंबर को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रकट करेंगे।
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 3 सितंबर 2025 तक कार्यपालक सहायकों की माँगों पर सरकार की ओर से ठोस और सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो 7 सितंबर से जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं