सुपौल। राजस्व महाअभियान के तहत मंगलवार को छातापुर प्रखंड के घीवहा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। सीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस शिविर में आवेदन जमा करने के लिए भूस्वामियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटि सुधार, नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण सहित विभिन्न प्रकार के आवेदन वांछित दस्तावेजों के साथ लिए गए।
प्राप्त आवेदनों को कार्यपालक सहायकों द्वारा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया और आवेदकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया। शिविर में नवपदस्थापित राजस्व अधिकारी अजमेरी अंसारी सहित राजस्व कर्मचारी और कार्यपालक सहायक सक्रिय रूप से कार्यों में जुटे रहे।
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि 16 अगस्त से अंचल क्षेत्र में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। घीवहा पंचायत में दूसरा शिविर 28 अगस्त को लगाया जाएगा, जबकि राजेश्वरी पश्चिमी, चुन्नी, लक्ष्मीपुर खूंटी और सोहटा पंचायतों में पहला शिविर 23 अगस्त तथा दूसरा शिविर 1 सितंबर को आयोजित होगा। वहीं माधोपुर, बलुआ, लक्षमीनियां, ग्वालपाड़ा और जीवछपुर पंचायतों में जमाबंदी की छायाप्रति के साथ आवेदन प्रपत्र का वितरण जारी है।
उन्होंने बताया कि महाअभियान में पंचायती राज, मनरेगा, जीविका, कृषि सहित कई विभागों के कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। हालांकि भूमि सर्वेक्षण विभाग के कर्मी हड़ताल पर रहने से उनका योगदान फिलहाल शून्य है। इस महाअभियान का उद्देश्य ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार व बंटवारा नामांतरण, तथा छूटे हुए ऑफलाइन जमाबंदियों को ऑनलाइन करना है।
सीओ ने अंचल क्षेत्र के सभी भूस्वामियों से शिविर में पहुँचकर महाअभियान का लाभ लेने की अपील की।
शिविर में राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी राजकुमार यादव, डीईओ अमित कुमार सिंह, मोहम्मद इजहार आलम, कार्यपालक सहायक रामकृष्ण शरण, ललन कुमार, पप्पू कुमार पासवान, अनुपम कुमारी, सुधीर कुमार, लिपिक मोहम्मद फैयाज आलम और चकबंदी सहायक रविन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं