सुपौल। सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को Midwifery Initiative कार्यक्रम के तहत Midwifery Led Care यूनिट (MLCU) की स्थापना को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में Jhpiego राज्य प्रतिनिधि नागप्पा और रुकसाना ने MLCU से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और यूनिट की कार्यप्रणाली, लाभ और कार्यान्वयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें डॉ. नूतन वर्मा (उपाधीक्षक), डॉ. बिनय कुमार, बालकृष्ण चौधरी (जिला योजना समन्वयक सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक), शिव कुमार (जिला लेखा प्रबंधक), अभिनव आनंद (अस्पताल प्रबंधक), डॉ. रूबी कुमारी (जिला गुणवत्ता सलाहकार), भारती कुमारी (प्राचार्य ANM स्कूल सुखपुर), उजाला सिन्हा (परिवार कल्याण परामर्शी), इंदु कुमारी, मनीषा कुमारी, अर्चना भारती, नर्सिंग इंचार्ज प्रतिनिधि मो. सकिल, पिरामल और अनुपमा चौधरी (यूनिसेफ) आदि शामिल थे।
बैठक का उद्देश्य MLCU के माध्यम से माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना और जिले में गुणवत्तापूर्ण प्रसूति देखभाल को बढ़ावा देना बताया गया।
कोई टिप्पणी नहीं