सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार सुबह बप्पा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। सुबह सात बजे निकाली गई भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। विशेष आकर्षण रही 351 कन्याएं, जिन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर जयघोष और गाजे-बाजे के बीच यात्रा में भाग लिया। इससे पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
कलश यात्रा सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर से शुरू होकर एनएच 327 ई मार्ग होते हुए ब्लॉक चौक, अस्पताल चौक, लालपट्टी होते हुए बघला नदी पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल भरवाया गया और पुनः यात्रा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इसके बाद आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया।
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भजन गाते और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते चल रहे थे। बप्पा पूजा सेवा समिति के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन संध्या महाआरती और भगवान गणेश को 1100 लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा। गुरुवार से सात दिवसीय भागवत कथा का भी आयोजन होगा, जिसमें उत्तरप्रदेश से आ रही कथावाचिका दीदी राधा किशोरी जी प्रवचन करेंगी।
गणेश पूजा को सफल बनाने के लिए समिति से जुड़े मुकेश सिंह, रामोतार साह, चंदन गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, मोहित झा, शुभम चोखानी, जयप्रकाश पोद्दार, रीना दास, आशा देवी, मिठू गुप्ता, पवन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमित साह, मंदा गुप्ता, गोलू केजरीवाल, उमेश सोनी, अरविंद कुमार सहित अनेक लोग दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं