सुपौल। उप विकास आयुक्त सारा अशरफ की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत संचालित विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के शत-प्रतिशत निष्पादन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला स्तर के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीएम जीविका, डीपीओ शिक्षा, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं पीएचईडी, DRCC प्रबंधक शामिल थे। इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अपने-अपने प्रखंडों से वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से जुड़े।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष शिविरों के दौरान प्राप्त सभी प्रकार के आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि अभियान का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुँच सके। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं