Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने बाल देख-रेख संस्थानों का किया निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत





सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति के द्वारा विभिन्न बाल देख-रेख संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण इकाई, सुपौल द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान में आवासित बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संस्थान में आवासित बच्ची तान्या कुमारी को झारखंड निवासी दंपत्ति रुपश्री सिंह एवं प्रमोद कुमार सिंह को दत्तकग्रहण पूर्व पालन-पोषण देख-रेख हेतु सुपुर्द किया गया। समिति द्वारा संस्थान की स्वच्छता एवं संचालन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया।

इसके बाद समिति ने चैनसिंहपट्टी स्थित वृहद आश्रय गृह के अंतर्गत बाल गृह (बालक) यूनिट-01 एवं यूनिट-02 का निरीक्षण किया। इस दौरान भोजनालय, शौचालय, शयन कक्ष, मनोरंजन कक्ष, चिकित्सीय कक्ष एवं कार्यालय का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत कर उनकी स्थिति का जायजा लिया।

बाल गृह (बालक) यूनिट-01 के बच्चों ने जिलाधिकारी को हाथ से बनाई गई पेंटिंग भेंट की, जबकि यूनिट-02 के बच्चों ने हाथ से बना गुलदस्ता उपहार स्वरूप दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों को समय पर भोजन, उपचार एवं पढ़ाई की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जताई।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन प्रतिनिधि, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं