Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

 


सुपौल। सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से सोमवार को “इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ एवं सर्किट्स में उभरते अनुप्रयोग” विषय पर एक सप्ताहीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय गान व दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा, डीन अकादमिक्स व कार्यशाला संयोजक डॉ. चन्दन कुमार, विभागाध्यक्ष रवि रंजन सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

डॉ. चन्दन कुमार ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं को आधुनिक तकनीक से अवगत कराना है। प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुपौल में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित होना गौरव की बात है और छात्रों को शोध व नवाचार पर जोर देना चाहिए।

पहले दिन आईआईटी-BHU के प्रो. सत्यब्रत जीत ने MOS ट्रांजिस्टर टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान दिया, जबकि डॉ. चन्दन कुमार और डॉ. सुबिमान चटर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डिजाइन व डिजिटल डिजाइन पर अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं