सुपौल। वोटर अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सुपौल पहुंचे। महागठबंधन के इन दिग्गज नेताओं ने रोड शो के माध्यम से जनता को बदलाव का संदेश दिया।
मंगलवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रेवंत रेड्डी हेलीकॉप्टर से आईटीआई मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे। वहीं तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी सड़क मार्ग से पहले ही सुपौल पहुँच चुके थे और कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए सर्किट हाउस में मौजूद थे। इसके बाद सभी नेता एक साथ हेलीपैड से रोड शो के लिए निकले।
भारी सुरक्षा के बीच काफिला हेलीपैड से लोहियानगर, नयानगर होते हुए हुसैन चौक पहुँचा। यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नेताओं का जोरदार स्वागत किया और खुली लग्जरी वाहन पर सवार नेताओं पर फूलों की बारिश की। पूरे शहर में कतारबद्ध कार्यकर्ता अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाते रहे।
सुपौल जिले में यह रोड शो कुल 45 किलोमीटर लंबा था। हालांकि शहर के भीतर इसका दायरा लगभग 5 किलोमीटर रहा, जो हुसैन चौक से शुरू होकर मल्लिक चौक, महावीर चौक, गांधी मैदान रोड, लोहियानगर चौक होते हुए डिग्री चौक तक पहुँचा। इसके बाद स्थानीय कार्यकर्ता लौट गए, जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला किशनपुर, सरायगढ़, कोसी महासेतु होते हुए मधुबनी जिले में प्रवेश कर गया।
रोड शो के मद्देनजर शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों और सड़कों पर बैरियर लगाए गए थे। दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कई मार्गों से वाहनों और दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं