सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत भवन प्रांगण में बुधवार को “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचे आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का निरीक्षण जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सह एडीएम विनय कुमार साह ने किया। उन्होंने सीओ धीरज कुमार को शिविर की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीओ धीरज कुमार ने बताया कि शिविर में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण, पारिवारिक हिस्सेदारी, गैर-डिजिटल जमाबंदी को ऑनलाइन कराना जैसी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि राजस्व महाअभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें पिपरा खुर्द (27 व 29 अगस्त), झिल्लाडुमरी (23 व 30 अगस्त), चांदपीपर (24 अगस्त व 1 सितंबर), शाहपुर पृथ्वीपट्टी (2 व 9 सितंबर), छिटही (3 व 11 सितंबर), मुरली (6 व 16 सितंबर), बनैनिया (21 अगस्त व 4 सितंबर), ढोली (10 व 18 सितंबर) तथा लौकहा पंचायत (5 व 19 सितंबर) शामिल हैं। सभी शिविर पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन परिसर में होंगे।
इस मौके पर एडीएम विनय कुमार साह, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, मुखिया प्रमिला देवी, राजस्व कर्मचारी दशरथ मरैया, पुतुल आनंद, अमित कुमार शर्मा, मो. इसराफिल, प्रभात कुमार, आईटी सहायक राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक मनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं