सुपौल। संयुक्त सचिव, खेल विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-3512 दिनांक 13 अगस्त 2025 के आलोक में जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और शारीरिक फिटनेस गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा।
इस दौरान जिला स्तर पर विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें विद्यालयों और महाविद्यालयों के खिलाड़ी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। साथ ही फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से आम नागरिकों को भी खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों और खेल पदाधिकारियों को सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और शारीरिक फिटनेस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।

कोई टिप्पणी नहीं