सुपौल। पिपरा मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान में बुधवार को पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव मेले का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। पूर्व प्रधानाध्यापक बद्री नारायण गुप्ता ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, स्थानीय नागरिक एवं युवा क्लब के सदस्य मौजूद थे। अतिथियों को पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया।
पूजा समिति के संयोजक सुनील कुमार बंटू एवं अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि महोत्सव 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसका समापन 1 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा। महोत्सव के दौरान भजन संध्या, मिथिला हास्य संस्कृति कार्यक्रम, भक्ति जागरण, अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य महाआरती और छप्पन भोग जैसे आयोजन होंगे।
विनोबा मैदान में लगे मेले में ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन ट्रेन, टावर झूला, चांद-तारा झूला, कार झूला, मिकी माउस, जादू की परी और मीना बाजार की रंग-बिरंगी दुकानों ने विशेष आकर्षण बटोरा।
इस अवसर पर अरुण गुप्ता, बसंत गुप्ता, शंकर चौधरी, योगेंद्र मंडल, पिंटू मंडल, तेज नारायण शाह, गोपाल कुमार मुन्ना, नवीन गुप्ता, मनोज दे, अभिजीत कुमार रंजीत, आशीष गुप्ता, अमित कुमार टिंकू, हैप्पी कुमार, विश्वजीत कुमार दिलखुश, सोमेश्वर कुमार, जेपी यादव, जितेंद्र कुमार बंटी, राजकुमार पोद्दार, प्रदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं