सुपौल। बलुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को वीरपुर–उदयकिशुनगंज एसएच-91 मुख्य मार्ग स्थित एसबीआई बैंक के समीप छापेमारी कर चार बोरी में रखे कुल 108 लीटर नेपाली दिलवाले सोफिया शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक को भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के बढ़ा वार्ड संख्या 14 निवासी विजय कुमार पासवान के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों से बलुआ बाजार गोलंबर होकर 3–4 बाइक पर समूह बनाकर नेपाली शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की।
प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नीरज कुमार को 108 लीटर शराब और एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा जगह-जगह सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों द्वारा पुलिस के विरुद्ध अफवाहें और टिप्पणियां फैलाई जा रही हैं, ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं