सुपौल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 768 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से कुल 1300 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसी क्रम में सुपौल जिले के अंतर्गत 24 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास 19.91 करोड़ रुपये की लागत से त्रिवेणीगंज की विधायक वीणा भारती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र झा, त्रिवेणीगंज नगर परिषद की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा श्रीति कुमारी, कार्यपालक अभियंता वुडको सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले के नगर क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शहरी विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं