सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को नवरात्रि पर्व की शुरुआत कलश स्थापना और पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसी क्रम में निर्मली बाजार स्थित सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर में भी परंपरा के अनुसार धूमधाम से कलश स्थापना कर पूजा संपन्न हुई।
सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर विधि-विधानपूर्वक माता की आराधना में शामिल हुए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। इस दिन कलश स्थापना का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पूजा से शक्ति और स्थिरता की प्राप्ति होती है।
दुर्गा पूजा सह मेला समितियों की ओर से मंदिर परिसर में व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं निर्मली बाजार में दुर्गा पूजा को लेकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह और चहल-पहल देखी गई।
कोई टिप्पणी नहीं