Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही बाजार में भीषण चोरी के विरोध में रविवार को संपूर्ण बाजार रहेगा बंद

 


सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी और आमजन भय के साये में जीने को मजबूर हैं। बीते 10 सितंबर को सिमराही बाजार स्थित सर्राफ ज्वेलर्स में हुई भीषण चोरी ने व्यापारियों के सब्र का बांध तोड़ दिया।

इसी घटना के विरोध और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर व्यापारियों ने रविवार को एक दिवसीय संपूर्ण बाजार बंद का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी शनिवार की संध्या से ही लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे बाजार में प्रसारित की गई।

इससे पहले स्थानीय व्यापारियों की बैठक व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से बंदी का निर्णय लिया गया। व्यापारियों का कहना है कि घटना के दिन ही बाजार बंद करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने अपराधियों तक पहुंचने के लिए 36 घंटे का समय मांगा था। हालांकि तय समय बीतने के बाद भी पुलिस न तो अपराधियों तक पहुंच पाई और न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी।

व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि सिमराही बाजार में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंदी के दौरान जीवन रक्षक दवाइयों की दुकानें छोड़कर सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे।

व्यापार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं