सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने सोमवार रात रतनपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 18.27 किमी पर कुल 129 लीटर नेपाली शराब जब्त की गई।
कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी नदी किनारे से मादक पदार्थ की तस्करी हो सकती है। इसके बाद एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी बनाई गई। रात करीब 10 बजे नाका पार्टी ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को बोरी लेकर गांव की ओर जाते देखा।
जवानों को देखते ही तीनों बोरी फेंककर अंधेरे और नदी का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके पर 5 बोरी बरामद हुईं, जिनमें कुल 129 लीटर नेपाली शराब पाई गई। जब्त शराब को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद रतनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया।
इस अभियान में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मुन्ना सिंह, अन्य जवान तथा पुलिस के एएसआई आत्माराम सहित कई बलकर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं