सुपौल। वीरपुर नगर क्षेत्र स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालयों में एक पत्र अभिभावक के नाम, विद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम और मेहंदी प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही आजीविका दीदियों द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तपेश्वर यादव, नगर पंचायत कनीय अभियंता सत्यम राज, टैक्स दरोगा अनिल कुमार चौधरी, शिक्षिका अनुपम कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। वहीं छात्राओं में राजेश कुमार, सुजीत मिश्रा, जितेंद्र राउत, मनोज कुमार, रेहान असता, आरोही कुमारी, सगुन कुमारी, अमरजीत कुमार, किशलय कुमार, शहजादी खातून, शालूर खातून और साक्षी कुमारी आदि ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं