सुपौल। दुर्गापूजा के मद्देनजर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत छातापुर मुख्यालय बाजार में सोमवार से साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की गई। स्वच्छता पर्यवेक्षक तमीजउद्दीन के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मी मंगलवार की सुबह भी झाड़ू-फावड़ा लेकर सड़क पर उतरे और दुर्गा मंदिर परिसर से लेकर बस पड़ाव तक सड़क किनारे सफाई की।
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जमा कचरे का निस्तारण भी किया गया। पर्यवेक्षक तमीजउद्दीन ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान विजयादशमी तक लगातार जारी रहेगा और पूरे आयोजन के दौरान नियमित रूप से सफाई अभियान संचालित किया जाएगा। यह अभियान बीडीओ और स्वच्छता समन्वयक के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मो. शमशेर, सलीना खातून, मुन्नी खातून, जयकुमार राम, सुनील राम, हेमंती देवी, भुवनेश्वर मुखिया, धुव कुमार मुखिया, विजय मुखिया, बिनोद पासवान, मुकेश कुमार, मो. एजूल सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं