Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज :18 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार



सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बाजार स्थित चिलौनी नदी डायवर्सन किनारे छापेमारी की। इस दौरान झाड़ियों में प्लास्टिक के थैले में छुपाकर रखी गई 18 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की गई। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वार्ड संख्या 20 निवासी नीतीश कुमार, पिता महेश भगत को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अवैध नशीले पदार्थों के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं