Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : प्राथमिक विद्यालय बघला में मिड-डे मील को लेकर हंगामा, प्रभारी एचएम पर भेदभाव का आरोप



सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 स्थित बघला प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मिड-डे मील वितरण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कक्षा 1 से 5 तक के कई बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहरूल निशा पर जातिगत भेदभाव सहित कई गंभीर आरोप लगाए।

छात्रों का आरोप है कि जब वे मिड-डे मील खाने बैठे तो प्रभारी एचएम ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। बच्चों की शिकायत सुनते ही अभिभावक आक्रोशित हो उठे और विद्यालय पहुंचकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका से तीखी बहस की।

गौरतलब है कि विद्यालय के नियमित प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में हैं और उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय संचालन का दायित्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहरूल निशा संभाल रही थीं। आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और झूठे हैं। उनके मुताबिक, सिर्फ चार बच्चों ने भोजन नहीं किया और अब वही नेतागिरी कर रहे हैं।

घटना के बाद स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं