सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित कृषि फार्म से पूरब भट्टावारी सड़क स्थित ठाकुरबारी परिसर में मंगलवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी गुरुभाई ललितेश्वर पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव को उत्सव के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जयंती को लेकर मतावलंबियों में उत्साह और उमंग का माहौल है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला प्रातःकालीन सत्र सुबह 5:25 बजे विनती प्रार्थना से शुरू होगा। सुबह 7 बजे से एक घंटे तक शंख ध्वनि, कीर्तन, भजन, प्रवचन, प्रसाद वितरण एवं आनंद बाजार का आयोजन होगा। वहीं दूसरा सत्र संध्या 5:43 बजे प्रारंभ होगा।
जयंती उत्सव ऋत्विक गोनर प्रसाद यादव (एसपीआर) के सानिध्य में संपन्न होगा। उनके साथ सुकदेव प्रसाद भगत, गोपालजी भगत, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार भगत, प्रदीप साह, अशोक पासवान, राजेश्वर परिहस्त, कृष्ण कुमार, विद्याभूषण दास, सुशीला मां, उषा मां, रेखा मां, बिनोद गुप्ता समेत कई लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं