सुपौल। जिले में चोरों का मनोबल एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। पुलिस अभी तक सिमराही के ज्वेलर्स दुकान में हुई बड़ी चोरी का उद्भेदन भी नहीं कर पाई थी कि बीती रात राजेश्वरी थाना क्षेत्र में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
रविवार की रात राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के भवानीपट्टी गांव में हुई इस वारदात में चोर गिरोह ने दो घरों का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। वहीं दो अन्य घरों के गैराज में खड़े ट्रैक्टरों की बैट्री खोलकर ले गए।
पीड़ित रमेश यादव ने बताया कि चोरों ने उनके पक्के कमरे का ताला तोड़कर बक्सा उठा लिया और पीछेवाड़े ले जाकर उसमें रखे पौने दो लाख नगद और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा ले गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात में चैन की नींद तक नहीं ले पा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष युगल किशोर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पीड़ित परिवारों ने पुलिस को आवेदन देकर चोरी गई संपत्ति की बरामदगी की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं