सुपौल। कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों की समस्याओं को लेकर सदर प्रखंड के बेरिया मंच पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता समाजसेवी लव यादव ने की, जिसमें तटबंध के अंदर बसे कई पंचायतों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में लोगों ने हर वर्ष आने वाली बाढ़, विस्थापन और पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए इनका स्थायी समाधान सरकार से कराने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि दशकों से कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले लोग बाढ़ और कटाव की त्रासदी झेल रहे हैं। हर साल घर और खेत पानी में समा जाते हैं, फसलें बर्बाद हो जाती हैं और लोग दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो जाते हैं।
महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 सितंबर को कोसी पीड़ित आक्रोश मार्च निकालते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाएंगे।
मुख्य मांगों में कोसी पीड़ितों को समुचित मुआवजा देना, तटबंध पर बसे लोगों को नहीं हटाना, विस्थापितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करना, कोसी महासेतु से बकौर तक गाइड बांध का निर्माण करना और कोसी विकास प्राधिकार को लागू करना शामिल है।
इस अवसर पर लव यादव के साथ-साथ विनोद कुमार यादव, युगेश्वर मिस्त्री, महेश कुमार पोद्दार, रणजीत कुमार कामत, भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, पंकज कुमार, सुकेन पंडित, रामचंद्र साह, अमित कुमार, नीतिश मुखिया, प्रमोद यादव, दीपक कुमार मंडल, रौशन कुमार, अशोक साह, संतोष यादव, पवन पासवान, मिश्री लाल यादव, बिंदेश्वरी साह, अनिल पासवान, पंकज यादव, जगदेव यादव, देवु पोद्दार, देवनंदन मंडल, प्रमोद मंडल, विनोद सादा, चंदर सादा, मो. इस्लाम, देवनंदन यादव, हरिनंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रमेश पोद्दार, मो. जाकिर, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं