सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के दौरान दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के अमचीरी गांव निवासी चंदन साह अपने पुत्र पुरुषोत्तम कुमार (2 वर्ष) को भेलोर काट लेने के बाद इलाज के लिए निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि बच्चे को करीब तीन घंटे तक अस्पताल में रखा गया, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि मौत के बाद आनन-फानन में बच्चे को रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर डायल-112 पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच, घटना के बाद अस्पताल परिसर से उपस्थित डॉ. रजनीश कुमार और अन्य कर्मी फरार हो गए।
वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चे की स्थिति पहले से गंभीर थी। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया था। उन्होंने दावा किया कि बच्चे की मौत अस्पताल में नहीं हुई और परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं