Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों से 174 बोतल नेपाली शराब बरामद



सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बनेलीपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड संख्या 02 के पास छापेमारी कर शराब तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया। पुलिस ने मौके से बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 174 बोतल नेपाली शराब बरामद की है।

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल की ओर से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना की गश्ती टीम उत्क्रमित विद्यालय भगवानपुर के समीप घात लगाकर बैठी थी। इसी दौरान नेपाल नंबर की बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। बाइक पर रखे नीले रंग के डब्बे और एक बोरी की तलाशी ली गई, जिसमें नेपाली देसी "दिलवाले सोफिया" ब्रांड की कुल 174 बोतलें बरामद की गईं।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बाइक समेत थाना लाया। पकड़े गए तस्करों की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड संख्या 08 बौराहा निवासी 22 वर्षीय दिनेश कुमार और 18 वर्षीय लोचन कुमार मेहता के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब, बाइक और गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं