सुपौल। सुपौल-अररिया नई रेल मार्ग के तहत शनिवार को अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) निरीक्षण किया गया। ईस्टर्न सर्किल कोलकाता के सीआरएस सुमित सिंघल ने स्पेशल ट्रेन से सुपौल पहुँचकर रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रसाद मिश्रा, सीनियर डीईएन सहित कई वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे।
सुपौल स्टेशन पर स्थानीय विधायक रामविलास कामत ने सीआरएस सुमित सिंघल एवं डीआरएम ज्योति प्रसाद मिश्रा को अंगवस्त्र, पाग और माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद अमहा पिपरा से मोटर ट्रॉली द्वारा त्रिवेणीगंज तक रेल लाइन, सिग्नल व्यवस्था, पुल-पुलिया और ट्रैक पैकिंग सहित तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे सुपौल से त्रिवेणीगंज तक रेल सेवा का इंतजार कर रहे लोगों का सपना साकार होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल सेवा शुरू होने से क्षेत्र में न सिर्फ यातायात सुविधाएँ बेहतर होंगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच भी आसान हो जाएगी। अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच बसे ग्रामीण अब जल्द ही ट्रेन की सीटी सुनने को उत्साहित हैं।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं