Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल की अंशु बनीं भारतीय अंडर-18 रग्बी टीम की कप्तान, जिले में जश्न का माहौल


सुपौल। जिले की बेटी अंशु ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए सुपौल और बिहार का मान बढ़ाया है। चीन के होह्होट शहर में 13 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाली एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-18 रग्बी चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय टीम में अंशु को भारतीय रग्बी टीम की कप्तान चुना गया है।

जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष शानदानंद झा ने बताया कि अंशु इन दिनों कोलकाता में राष्ट्रीय कैंप में अभ्यास कर रही हैं। वहीं, जिला सचिव तरुण झा ने जानकारी दी कि हाल ही में अंशु थाईलैंड में आयोजित मैच खेलकर लौटी हैं और इससे पहले राजगीर में आयोजित एशियन रग्बी चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अंशु की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके पिता पवन साह ने कहा, “हमें गर्व है कि बेटी ने न केवल सुपौल और बिहार बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।”

जिले के कई गणमान्य लोगों ने भी अंशु को कप्तान बनने पर शुभकामनाएँ दीं। बधाई देने वालों में डॉ. शांति भूषण, डॉ. विश्वनाथ सर्राफ, सर्वेश कुमार झा, सुमन सिंह, सुनील यादव, संजय झा, दीपिका झा, विकास, जिब्राइल, मनीषा, राजेश, राजा मुराद, दिनेश यादव, मंजेश कुमार, मंटू मिशाल, रोहन और मो. मासूम शामिल रहे।

महज दो साल की मेहनत और तैयारी से अंशु ने जिला स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया और अब भारतीय टीम की कमान उनके हाथों में है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे सुपौल जिले के लिए गर्व का क्षण है।

कोई टिप्पणी नहीं