Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : समदा में पावर सब-स्टेशन का हुआ शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा गांव में शुक्रवार को पावर सब-स्टेशन (पीएसएस) निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता, जेई मुकेश कुमार चौहान, मुखिया चंदन राम समेत अन्य गणमान्य लोगों ने नारियल फोड़कर नींव रखी।

इस मौके पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। अधिकारियों ने बताया कि करीब एक वर्ष के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यहाँ से कुल 8 फीडर संचालित होंगे, जिनमें 4 घरेलू और 4 कृषि फीडर शामिल होंगे। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी तरुण इंटरप्राइजेज को दी गई है।

जेई मुकेश कुमार चौहान ने जानकारी दी कि समदा पीएसएस से बिजली आपूर्ति शुरू होने पर अन्य पावर सब-स्टेशनों का लोड घटेगा और आपूर्ति बाधित होने की समस्या काफी हद तक खत्म होगी। इस परियोजना से भगवानपुर, दिनबंधी, हृदयनगर और निर्मली पंचायत के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

जिप सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा ने कहा कि नए पावर सब-स्टेशन के निर्माण से किसानों को विशेष लाभ होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर मुखिया चंदन राम, बिजेंद्र कुमार यादव, शंकर मेहता, सुशील मेहता, जितेंद्र कुमार मंडल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं