सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत पेंशनर भवन में शनिवार को पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभापति हरिनंदन साह ने की। बैठक की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिकतर सदस्यों की भागीदारी के लिए सभापति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुई।
अपने संबोधन में श्री साह ने सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने और वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि बिहार कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार आगामी 2 नवंबर 2025 को प्रखंड पेंशनर समाज का चुनाव होना तय है। हालांकि यदि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होती है तो चुनाव की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है।
सचिव ब्रह्मदेव यादव ने सदस्यता अभियान की अद्यतन जानकारी साझा करते हुए बताया कि पटना से सदस्यों की सूची मांगी गई है। वहीं प्रकाश प्राण ने सूचना दी कि 21 सितंबर 2025 (रविवार) को तीनटोलिया स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के पास बाढ़ राहत केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पटना और अन्य स्थानों से आए मनोचिकित्सक मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों पर परामर्श देंगे। यह आयोजन हेल्पेज इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। स्थान व आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था अनिरुद्ध यादव द्वारा की गई है।
बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।बैठक का समापन उपसभापति पं. नागेश्वर झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर सभापति हरिनंदन साह, उपसभापति पं. नागेश्वर झा, सचिव ब्रह्मदेव यादव, संयुक्त सचिव कृष्णकांत दास, चिंता नंद मंडल, जगदीश प्रसाद सिंह, प्रकाश प्राण, शिव नारायण यादव, बिजेंद्र लाल दास, नागेश्वर बिराजी, द्रुमलता देवी, भूलिया देवी, सीताराम झा, विजय कुमार दास, ओमप्रकाश बिराजी, अनिरुद्ध यादव, बैद्यनाथ पासवान, दिगंबर पासवान, जनार्दन ठाकुर समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं