Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, तीन घायल



सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के लालपट्टी में मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार दो युवक भी जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक तेज रफ्तार में बाजार की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहे बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुँचाया।

घायलों की पहचान लालपट्टी वार्ड नंबर 17 निवासी चंदेश्वरी यादव (बुजुर्ग), राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव वार्ड नंबर 7 निवासी दिनेश कामत और वार्ड नंबर 8 निवासी मोहन कामत के रूप में हुई है।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बी.एन. पासवान ने सभी का उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों बाइक सवारों की स्थिति सामान्य है, लेकिन घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं