Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : विद्युत विभाग का शिविर आयोजित, लिए गए 19 आवेदन


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन के मैदान में गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की जानकारी देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता सहायक अभियंता वीरपुर संजीव कुमार ने की।

शिविर में लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लागू 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित उपभोक्ताओं से यह भी पूछा कि उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस दौरान लोगों ने बताया कि अब उनके बिजली बिल में 125 यूनिट की छूट मिल रही है, जिससे आर्थिक बोझ कम हुआ है।

शिविर में उपभोक्ताओं से बिजली बिल सुधार से जुड़ी समस्याओं के आवेदन भी लिए गए। सहायक अभियंता संजीव कुमार ने जानकारी दी कि कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 5 मामलों का निपटारा तत्काल कर दिया गया। शेष आवेदनों पर सुनवाई के लिए संबंधित उपभोक्ताओं को शुक्रवार को विद्युत कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में बुलाया गया है।

शिविर के सफल संचालन में मुकेश चौहान समेत अन्य विद्युत कर्मियों की अहम भूमिका रही। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं