सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय स्थित बिजली विभाग के प्रांगण में गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत विपत्र से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में बिजली विभाग के एसडीओ कामदेव मोदक और जेई अभिषेक कुमार उपस्थित रहे। उपभोक्ताओं ने कुल 9 आवेदन जमा किए, जिनमें 1 मीटर खराब होने, 5 बिजली बिल सुधार और 3 मीटर बंद कराने से संबंधित आवेदन शामिल रहे।
जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि मीटर गड़बड़ी, बिजली बिल सुधार और अन्य समस्याओं से संबंधित जो उपभोक्ता इस कैंप में आवेदन नहीं दे पाए हैं, वे 26 सितंबर को एसडीओ कार्यालय सिमराही में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
इस अवसर पर कनीय सारणी पुरुष प्रदीप कुमार, कार्यपालक सहायक यासमीन अंजुम, कमलेश प्रजापति, सुनील कुमार सहित अन्य बिजली विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं