सुपौल। जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आत्मा शाषी परिषद्, सुपौल की 2025-26 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आत्मा योजना अंतर्गत जिले में आगामी वर्ष के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में किसान हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, परिभ्रमण, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, किसान मेला तथा कृषक-वैज्ञानिक वार्तालाप जैसे आयोजनों को मंजूरी दी गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से किसान प्रतिनिधि, स्वंय सहायता समूहों के प्रतिनिधि तथा कृषक हित समूहों से जुड़े सदस्य भी शामिल हुए। प्रतिनिधियों में भोला मंडल, महावीर प्रसाद, रामचंद्र मंडल, शेषनाथ सिंह, चंद्रिका कुमारी, भगवानदत्त यादव, रामावतार पासवान, अनिल जैन, भिखारी मेहता एवं राजेश कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।
बैठक के दौरान जिले में कृषि विकास को और सशक्त बनाने तथा किसानों को नवीनतम तकनीक से जोड़ने पर बल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं