सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ जंक्शन समीप स्थित माँ भगवती मंदिर प्रांगण में सोमवार को सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के सुपौल जिला संतमत सत्संग के 33वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी की शुरुआत ध्वजारोहण कार्यक्रम से की गई। यह दो दिवसीय अधिवेशन आगामी 18 और 19 नवंबर को आयोजित होगा।
इस अवसर पर सत्संग भवन सरायगढ़ वार्ड संख्या 11 से सत्संग प्रेमियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो भपटियाही बाजार, चिकनी, खाप और सरायगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण तक पहुँची। जयकारों और नारों से गूँजते माहौल में मठाधीश रसानंद बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में संतमत सत्संग कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र साह, महामंत्री रामविलास साह, कोषाध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवानंद, कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार, सहायक मंत्री महेंद्र साह, लक्ष्मण मंडल, सत्यनारायण दास, पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, बद्रीनारायण यादव, राज नारायण गुप्ता, मखन साह समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं