सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र व राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से लाभुकों को 5 किलो अनाज मुफ्त देने की घोषणा तो की गई है, लेकिन वास्तविकता में राशन कार्डधारियों को सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) का घटिया चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।
झा ने कहा कि लाभुक मजबूरीवश इस घटिया चावल को या तो खाने के लिए विवश हैं या फिर औने-पौने दाम में बेचने को बाध्य। इस कारण आम जनता में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सीएमआर के चावल पर रोक लगाई जाए और लाभुकों के बीच सीसी (सेंट्रल चावल) का सही व गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस ब्रांडेड पैकिंग वाले चावल के साथ सुपौल की सड़कों पर आंदोलन करेगी। झा ने जिला पदाधिकारी से पहल करने और लाभुकों के बीच सही चावल वितरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं