सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा चौक के समीप एनएच-27 पर हुए सड़क हादसे में टेंपू चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर 7 निवासी 30 वर्षीय सुशील मंडल अपने टेंपू से भपटियाही से सिमराही की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टेंपू में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुशील मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं