सुपौल। पिपरा प्रखंड के महावीर मंदिर परिसर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित शंकर झा द्वारा विधिविधान के साथ अनंत भगवान की पूजा-अर्चना कराई गई।
पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर और बाजार क्षेत्र में भक्तों की भीड़ देखी गई। मिठाई, फल एवं परचून दुकानों पर अनंत की खरीदारी के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु घरों से पूजा की थाली लेकर मंदिर पहुंचे और अनंत भगवान की पूजा में शामिल हुए।
पूजन संपन्न होने के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और अपने-अपने घर लौट गए।इस अवसर पर तेज नारायण, प्रदीप गुप्ता, रवि कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, संजीव साह, विजय गुप्ता समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं