सुपौल। निर्मली बीपीआईयू अंतर्गत तीनों सीएलएफ के कार्यक्षेत्र के कुल 15 ग्राम संगठनों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का सफल शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार यादव, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ध्रुव प्रसाद, क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार, लेखपाल जगन्नाथ प्रसाद, सामुदायिक समन्वयक गोपालानन्द चौधरी, रुणा कुमारी, कार्यालय सहायक शैलेन्द्र मोहन झा तथा जिला कार्यालय के अन्य प्रतिनिधियों ने किया।
इस दौरान कुल 2700 महिलाओं के आवेदन प्राप्त कर अवलोकन उपरांत एलसीएम में दर्ज किए गए। यह योजना पूरे बिहार राज्य में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभित की गई है।
इसी क्रम में जीविका निर्मली के बीपीएम ध्रुव कुमार द्वारा कुनौली पंचायत अंतर्गत प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को योजना से संबंधित जानकारी दी गई। रथ पर एलईडी स्क्रीन के जरिए योजना की जानकारी प्रसारित की गई ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इससे जुड़ सकें।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना तथा प्रत्येक परिवार को स्थायी रूप से जीविकोपार्जन से जोड़ना है।
कोई टिप्पणी नहीं