सुपौल। निर्मली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का राघोपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत स्थित त्रिलोक धाम गोसपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाराजजी ने विधायक को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।
विधायक ने उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास और आशीर्वाद से निरंतर क्षेत्र की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि वे लगातार जनसंपर्क कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं।
इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शशि प्रसाद सिंह, सत्यनारायण मेहता, कृत्यानंद मेहता, जीवन झा, ज्योतिंद्रनाथ मिश्र, आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र, पंडित गौरव मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं