सुपौल। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों की जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं का प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये प्राप्त करने हेतु समूहवार फार्म एवं अन्य आवश्यक कागजात जमा किए गए। यह प्रक्रिया पशु चिकित्सालय सरायगढ़ और पिपरा खुर्द में संपन्न हुई।
जीविका सीएम बेबी कुमारी ने बताया कि सरायगढ़ पशु चिकित्सालय में प्रतीभा, समृद्धि, अंबिका, आंचल, मां संतोषी, उज्वल, आंदोलन समेत कई जीविका समूहों द्वारा बड़ी संख्या में फार्म और कागजात जमा किए गए, ताकि समय पर जीविका दीदियों को योजना की राशि मिल सके।
इस अवसर पर जीविका दीदियों की सीएम सपना कुमारी, रेणु कुमारी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, रुबी कुमारी, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं