Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गढ़ बरूआरी स्टेशन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा



सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में समर्थकों ने गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रेल मंत्री और रेलवे विभाग की नीतियों पर सवाल उठाते हुए 6 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन अधीक्षक को मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

श्री झा ने कहा कि गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर जोगबनी एक्सप्रेस का ठहराव अनिवार्य किया जाए, ताकि यात्रियों को मेडिकल कार्य या अन्य आवश्यक कारणों से पटना जाने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेन से बार-बार छूटने की समस्या आम हो गई है।

ज्ञापन में रखी गई अन्य प्रमुख मांगों में स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यवस्था हो। प्लेटफार्म संख्या 1 से 2 तक ओवरब्रिज का निर्माण हो। प्लेटफार्म संख्या 2 पर यात्री शेड, शौचालय, पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाए। बीना एकमा स्टेशन का प्लेटफार्म ऊंचाईकरण कराया जाए। सुपौल-झखराही रेलवे ढाला पर स्वीकृत ओवरब्रिज का कार्य जल्द शुरू किया जाए।

श्री झा ने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो रेल चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें बबलू कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, जतन जी, सविता कुमारी, अमोल कुमारी, नीतू देवी, पारो देवी, दिनेश कुमार, सविता देवी, अर्चना कुमारी, राजू सदा सहित अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं