सुपौल। नगर पंचायत सिमराही में बुधवार की रात चोरों ने नई खुली प्रतिष्ठान सर्राफ ज्वेलर्स से करीब 30 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। इस घटना ने न केवल व्यापारियों में दहशत फैला दी है बल्कि स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक, चोर दुकान के पिछले हिस्से से घुसकर घटना को अंजाम दिए। दुकान मालिक संतोष स्वर्णकार ने बताया कि चोर न सिर्फ कीमती आभूषण और नकदी ले गए बल्कि साक्ष्य मिटाने के लिए सीसीटीवी डीवीआर भी खोल ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अनु प्रिया मौके पर पहुँचीं और जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जा रही थीं, लेकिन पुलिस की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए।
व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाया कि बाजार क्षेत्र में लगातार कई आपराधिक घटनाएँ हो रही हैं जिनका अब तक उद्वेदन नहीं हुआ है। गश्ती की कमी के कारण चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, प्रणब जायसवाल, उमेश गुप्ता, सचिन माधोगड़िया, राजीव चौधरी, सत्यदेव चौधरी, अभिनंदन दास, बसंत भगत, विवेक जायसवाल, विक्की भगत सहित कई व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं