सुपौल। आपदा की घड़ी में बेघर परिवारों को सहारा देने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। सुपौल अंचल के तेलवा पंचायत में आपदा पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन की ओर से सूखा राशन का वितरण किया गया।
अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल की अगुवाई में राहत सामग्री जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाई गई। इस पहल से प्रभावित परिवारों को तात्कालिक मदद और संबल मिला।
प्रशासन की यह कार्रवाई आपदा प्रबंधन विभाग की त्वरित पहल और पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने राहत वितरण के इस प्रयास की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं