Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : नाव पलटने से 4 महिलाएँ लापता, एनडीआरएफ कर रही तलाश




सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत, बेलापट्टी वार्ड-2 में मंगलवार की संध्या बैंगा मिरचैया नदी पार करते समय नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में सवार 12 लोगों में से 7 को सुरक्षित निकाला गया, जबकि एक महिला की मृत्यु हो गई। अभी भी 4 महिलाएँ लापता हैं।

लापता महिलाओं की पहचान इस प्रकार है— मटर मुखिया की पुत्री काजल देवी, जोगो मुखिया की पत्नी सावित्री देवी, नरेश मुखिया की पत्नी मंजुला देवी, और बिरेश मुखिया की पत्नी ममता देवी। मृतक महिला संजन देवी काजल देवी की माता थीं।

एनडीआरएफ कमांडर गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 30 जवान 4 बोटों और ड्रोन कैमरा के माध्यम से नदी में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। पटना-बिहटा से 9 एनडीआरएफ यूनिट की ड्रोन टीम भी बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और खोज जारी रखी।

घटनास्थल पर भारी भीड़ और लापता लोगों के परिजन मौजूद हैं, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी, सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

एसडीएम ने बताया कि तकनीकी साधनों का उपयोग कर एनडीआरएफ टीम पूरे क्षेत्र में तलाश कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लापता लोगों का पता चल सकेगा। इलाके में मातम का माहौल है और परिजन निरंतर आशा और चिंता के बीच रेस्क्यू टीम पर नजर बनाए हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं