सुपौन। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को केएन डिग्री कॉलेज, राघोपुर के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने की।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस में सेवा भाव जगाने के उद्देश्य से हुई थी। आज यह संगठन राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने एनएसएस के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया। वहीं, नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार कर्ण ने कहा कि “सेवा ही मानव धर्म है” और एनएसएस छात्र-छात्राओं में सेवा भाव उत्पन्न करने का कार्य करता है।
कार्यक्रम में प्रो. यदुनंदन खिरहर, देवनारायण यादव, रामचंद्र यादव, वाचनेश्वर यादव, संजय कुमार, राजीव कुमार, रामसेवक यादव, गयाधर यादव, रितु ध्वज, मनोहर कुमार सहित कॉलेज के कई कर्मचारी एवं स्वयंसेवक छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं