सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी निओर ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। सीमा स्तंभ संख्या 229/1 के पास से 81 लीटर नेपाली शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
इस संबंध में बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें सीमा स्तंभ 229/1 के रास्ते शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीमा चौकी निओर की ओर से विशेष नाका पार्टी का गठन किया गया।
कार्रवाई के दौरान नेपाल क्षेत्र से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरी में शराब लादकर आ रहा था। एसएसबी की टीम को देखते ही वह मोटरसाइकिल गिराकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की ओर भाग निकला। मौके पर तलाशी के दौरान बोरी से कुल 81 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई।
कमांडेंट ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त शराब एवं मोटरसाइकिल को अंदरामठ पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के उप निरीक्षक (सामान्य) रोमेश चंदर सहित अन्य जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं