Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

45वीं वाहिनी एसएसबी ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 


सुपौल। 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में जीवन बचाने तथा नारी सशक्तिकरण के महत्व को बढ़ावा देना था।

शिविर का आयोजन कमांडेंट गौरव सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें वाहिनी के सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान के दौरान रक्तदाताओं को इसके महत्व और स्वास्थ्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉक्टर नरेश कुमार, मेडिकल कमांडेंट, 45वीं वाहिनी वीरपुर चिकित्सालय ने बताया कि रक्तदान जीवन रक्षक कार्य है और एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ना है।

शिविर के सुचारू संचालन के लिए 45वीं वाहिनी चिकित्सालय का मेडिकल स्टाफ और ललित नारायण हॉस्पिटल बीरपुर ब्लड बैंक की योग्य टीम तैनात की गई थी। अंत में, डॉक्टर नरेश कुमार ने सभी रक्तदाताओं का बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं