सुपौल। जिलेभर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बुधवार को नवमी तिथि पर माता दुर्गा के नवमे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना भक्तों ने पूरे आस्था और भक्ति भाव से की।
सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बने रहे। माता रानी की दिव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने माता से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।
पूजा पंडालों में विशेष सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था की गई थी। महिला श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। वहीं, कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन का आयोजन कर भक्तिमय माहौल बनाया गया।
नवमी की पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन हुआ। विजया दशमी पर माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ इस पर्व का समापन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं